आज बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर दिल्ली के समता बुद्ध विहार पर श्रद्धेय आर पी राष्ट्रपाल जी की कुशल अध्यक्षता में दिल्ली का सबसे विशाल आयोजन संपन्न हुआ ।जहां हजारों की संख्या में हर साल के मुकाबले अधिक संख्या में बुद्धिजीवियों जागरूक और समर्पित साथियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।और समता बुद्ध विहार प्रबंधक संघ की पत्रिका समता युग का भी लोकार्पण किया गया और यहाँ पहुंचे सभी प्रबुद्ध साथियों को हर वर्ष की भांति निशुल्क वितरण की गई ।
वही सांस्कृतिक आंदोलन के माध्यम से युवा गायक मंथन बौद्ध ने ज्ञानोरंजन किया…
विभिन्न वक्ताओं ने आंबेडकरी बौद्ध मिशन के ध्वज वाहकों को लाभान्वित किया ।
समता बुद्ध विहार प्रबंधक संघ की ओर से बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव के लिए बहुत ही सुनियोजित ढंग से तैयारी की गई…
उपासक उपासिकाओं के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई…
आयोजक- समता बुद्ध विहार प्रबंधक संघ , पश्चिम पुरी ,नई दिल्ली63.